26 C
Patna
Friday, October 25, 2024

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा को पूर्णिया खेल रत्न सम्मान

  • पनोरमा ग्रुप प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा- खेल से अनुशासन सीख जीवन की हर राह में प्रगति ला सकते हैं

पूर्णिया। मेजर ध्यानचंद जयंती समारोह के अवसर पर पूर्णिया के जाने-माने पूर्व खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा को मेजर ध्यानचंद पूर्णिया खेल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा जी को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल समर्पित कर बिहार महिला क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री, बिहार अंडर 16 आयु वर्ग पूर्व चयन समिति सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन सह क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, संस्थापक सदस्य व स्टेट पैनल अंपायर ग्रेट (ए) मो नैयर अली, पूर्व खिलाड़ी मो मंजर मोहशिम, पूर्व खिलाड़ी सैदय जब्बार हुसैन, अजय कुमार सिन्हा, क्लब अध्यक्ष प्रमोद पंसारी एवं युवा खिलाड़ियों ने सम्मानित किया।

बिहार अंडर 16 आयु वर्ग चयन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने पूर्णिया परिक्षेत्र के विभिन्न खेलों के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। पूर्णिया परिक्षेत्र के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों के सैकड़ों खिलाड़ियों को भी विभिन्न खेलों का लाभ मिल रहा है।

बैडमिंटन, बास्केटबॉल , वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज, क्रिकेट एवं फुटबॉल के खिलाड़ियों को हर वर्ष पनोरमा स्पोर्ट्स का इंतजार रहता है। सबसे बड़ी बात यह है कि हर क्षेत्र के लिए विभिन्न खेलों का बेहतरीन प्रतियोगिता आयोजित करते हैं और नगद पुरस्कार राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी भी रखते हैं। यह अपने आप में काबिले तारीफ है। इनके बेहतरीन योगदान को हम सभी को हमेशा एहसास दिलाती है कि काश इस तरह का आयोजन हमारे समय में हुआ करता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights