14 C
Patna
Monday, December 23, 2024

UP T20 League 30 अगस्त से, टीमें, वेन्यू, शेड्यूल समेत जानें सारी डिटेल

दुनिया भर में लीग क्रिकेट का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्रिकेट खेलने वाले देशों के अलावा अन्य देशों में इसने अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं। क्रिकेट खेलने वालों में देशों में अपने-अपने लीग होते हैं। भारत का इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुकी है। आईपीएल की शानदार सफलता के बाद अब राज्य यूनिटों ने अपने खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट लीग कराने शुरू कर दिये हैं। दक्षित भारत में तो इसका जबर्दस्त जलवा है। इसी कड़ी में 30 अगस्त से उत्तरप्रदेश की अपनी क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है नाम है यूपी टी20 लीग। इस लीग के बारे में जानें सारी बातें…

यह छह टीमें खेलेंगी

मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks)
गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)
नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)
काशी रुद्रास (Kashi Rudras)
लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)
कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars)

यहां खेले जायेंगे मुकाबले

यूपी टी20 लीग का पहला मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। 6 टीमों के बीच 18 दिनों तक टूर्नामेंट चलेगा। इसका फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को होगा। यूपी टी20 लीग के सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जाएंगे।

मैच का कार्यक्रम

कानपुर बनाम नोएडा – 30 अगस्त (7:30)
गोरखपुर बनाम लखनऊ – 31 अगस्त (3:30)
काशी बनाम मेरठ – 31 अगस्त (7:30)
मेरठ बनाम कानपुर – 1 सितंबर (3:30)
गोरखपुर बनाम नोएडा – 1 सितंबर (7:30)
लखनऊ बनाम नोएडा – 2 सितंबर (3:30)
कानपुर बनाम काशी – 2 सितंबर (7:30)
मेरठ बनाम गोरखपुर – 3 सितंबर (3:30)
कानपुर बनाम लखनऊ – 3 सितंबर (7:30)
गोरखपुर बनाम कानपूर – 4 सितंबर (3:30)
काशी बनाम लखनऊ – 4 सितंबर (7:30)
नोएडा बनाम मेरठ – 5 सितंबर (3:30)
काशी बनाम गोरखपुर – 5 सितंबर (7:30)
नोएडा बनाम काशी – 6 सितंबर (3:30)
लखनऊ बनाम मेरठ – 6 सितंबर (7:30)
नोएडा बनाम कानपुर – 7 सितंबर(3:30)
लखनऊ बनाम गोरखपुर – 7 सितंबर (7:30)
कानपुर बनाम मेरठ – 8 सितंबर (3:30)
नोएडा बनाम गोरखपुर – 8 सितंबर (7:30)
मेरठ बनाम काशी – 9 सितंबर (3:30)
लखनऊ बनाम कानपुर – 9 सितंबर (7:30)
नोएडा बनाम लखनऊ – 10 सितंबर (3:30)
गोरखपुर बनाम मेरठ – 10 सितंबर (7:30)
काशी बनाम कानपुर- 11 सितंबर(3:30)
मेरठ बनाम नोएडा – 11 सितंबर (7:30)
लखनऊ बनाम काशी – 12 सितंबर (3:30)
कानपुर बनाम गोरखपुर – 12 सितंबर (7:30)
गोरखपुर बनाम काशी – 13 सितंबर (3:30)
मेरठ बनाम लखनऊ – 13 सितंबर (7:30)
काशी बनाम नोएडा – 14 सितंबर (3:30)
सेमीफाइनल 1 – 15 सितंबर (3:30 pm)
सेमी-फाइनल 2 – 15 सितंबर (7:30 pm)
फाइनल – 16 सितंबर (7:30 pm)

यह है टीमों के खिलाड़ियों के नाम

मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks) : रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुणाल यादव, स्वस्तिक चिकारा, पुर्णनक त्यागी, शोएब सिद्दीके, वैभव चौधरी, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, अक्षय साइन, योगेंद्र डॉयला, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव।

गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) : ध्रुव चंद जुरेल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम् शर्मा, अभषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अकिंत चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यष चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रेहमान, अंशुमान पांडेय, अकिंत राठी, ऋषव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।

नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings) : नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अल्मास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य प्रशार, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंदु प्रताप, तरुण पावडिया।

काशी रुद्रास (Kashi Rudras)
करण शर्मा, शिवम् मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, परिवंशु पांडेय, अरनव बलियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, रजत सिंघ्व, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशेम, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह।

लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons) : प्रियं गर्ग, यश दयाल, अंजनेया सूर्यवंशी, आराधय यादव, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, कृतय सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मोहम्मद अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, सुभंग राज।

कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars) : अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जश्मीर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम् सारस्वत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय।

उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं के लिए नया आसमान खोलेगी यूपी टी20 लीग : शुक्ला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा बुधवार से आयोजित की जा रही ‘यूपी टी20 लीग’ पर पूरे देश और क्रिकेट चयनकर्ताओं की निगाहें हैं और इससे राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए संभावनाओं का नया फलक खुलेगा।

शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि यूपी टी20 लीग उत्तर प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। चयनकर्ताओं के साथ-साथ पूरे देश की निगाहें इस लीग पर टिकी हैं। लीग में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें भविष्य में आईपीएल की टीमों में मौका मिल सकता है और आगे चलकर राष्ट्रीय टीम में आने का रास्ता भी खुल सकता है।

देश के कई अन्य राज्यों में खेली जा रही ऐसी लीग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि दक्षिण भारत में कितनी ज्यादा क्रिकेट लीग हो रही हैं, उनमें से कितने खिलाड़ी निकले जो आईपीएल खेल रहे हैं और भारत के लिए भी खेल रहे हैं। आईपीएल की सारी फ्रेंचाइजी की नजर भी यूपी टी20 लीग पर लगी है। इससे खिलाड़ियों को बहुत फायदा मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights