पटना। सिमरिख देवी मेमोरियल T10 क्रिकेट सीरीज के तीसरे मैच में श्रीराम खेल मैदान ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 30 रन से हराया।
शुक्रवार को खेले गए मैच में श्रीराम खेल मैदान ने टॉस जीता और 10 ओवर में 1 विकेट पर 155 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 10 ओवर में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी। विजेता टीम के मोनू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ज्योत्सना सिन्हा ने प्रदान किया।
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में श्रीराम खेल मैदान ने दो और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 1 जीते हैं। दो मैच अभी होना बाकी है।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान : 10 ओवर में 1 विकेट पर 155 रन, विनीत 36, कर्ण 38,मोनू 36, अतिरिक्त 49, एसएन बाबू 1/10
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 10 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन, अंकित जी 35, रुपेश 48, एसएन बाबू 14, अतिरिक्त 13,मोनू 2/25, प्रिंस 2/30, सोनू 1/18, रन आउट-2