बिहार क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर है कि बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव एक बार फिर से बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के खेमे में आ गए हैं और पूर्व सचिव ने बिहार क्रिकेट के विकास में अपना भूरा सहयोग देने का वादा किया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी और बिहार क्रिकेट में हो रही चर्चाओं के अनुसार इन दोनों के बीच फोन पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। खबर है कि बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने पहले हुई सारी बातों को भूला कर नई शुरुआत करने की बात कही। जो हुआ सो हुआ, आगे से ऐसा नहीं होगा। खबर है कि अध्यक्ष ने पूर्व सचिव से कहा कि आप बिहार क्रिकेट जगत के मुख्य स्तंभ हैं और आपने बिहार क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और हमें आपके साथ मिल कर बिहार क्रिकेट को और ऊजाइयों पर ले जाना है इसीलिए आपका साथ काफी जरूरी है।
खबर है कि इन दोनों के बीच जल्द ही टेबुल वार्ता होगी और सारे गिले-शिकबे दूर होंगे। खबर यह भी है कि जल्द ही किसी बड़े फंक्शन में दोनों एक साथ दिखेंगे। वह फंक्शन क्रिकेट का भी हो सकता है।
पूर्व सचिव कौन हैं इसका तो अभी खुलासा नहीं हो पाया है पर सूत्रों से पता चला है कि पहले भी इस पूर्व सचिव का सानिध्य बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को मिलता रहा है पर हाल के दिनों में दोनों में दूरियां बढ़ गई हैं। हाल के दिनों में पूर्व सचिव का पूरा साथ बिहार क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार को मिल रहा है और सचिव गुट की हर गतिविधियों में वे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि दोनों पक्षों के लोगों ने इस खबर को लेकर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, बस इतना कहा, कुछ भी हो सकता है।



