लिमरिक (आयरलैंड)। युवा तीरंदाज पार्थ सालुंखे कोरिया के सॉन्ग इन जुन की कड़ी चुनौती को पार करते हुए विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में रिकर्व अंडर-21 पुरुष एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं।
पार्थ ने रविवार को खेले गये रिकर्व फाइनल में जुन को 7-1 से हराकर विश्व चैंपियन का तमगा हासिल किया। इससे पहले उन्होंने दो बाई मिलने के बाद चेक गणराज्य के रिचर्ड क्रेज़्की (7-1) और तुर्की के मुस्तफ़ा ओज़्देमिर (6-5), चीनी ताइपे के यांग काई हान (6-4) और जर्मनी के माथियास क्रैमर (6-4) को हराया था।
अपने कोरियाई प्रतिद्वंदी के विरुद्ध पार्थ ने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी की और दो सटीक निशाने लगाते हुए पांच राउंड का मुकाबला 26-26, 25-28, 28-26, 29-26, 28-26 से जीत लिया।
इसी बीच, भजन कौर ने चीनी ताइपे की सू ह्सिन-यू को 7-1 से हराकर महिलाओं का अंडर-21 रिकर्व कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय तीरंदाजों ने छह स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य सहित कुल 11 पदकों के साथ विश्व यूथ चैंपियनशिप का समापन किया। वह कोरिया के बाद दूसरे स्थान पर रहा, जिसने छह स्वर्ण और चार रजत पदक जीते।