भारतीय पारंपरिक खो- खो खेल की लोकप्रियता बिहार में बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके लिए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार लगातार कार्य कर रही है। जिस से कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अब अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वर्ल्ड खो-खो डे के उपलक्ष्य में खो-खो खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने हेतु 28 जून 2023 को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में कैमूर जिला खो-खो संघ के बैनर तले स्व 0 बाबू मंगल सिंह सरोवर (टोढ़ी )के पास अंतर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना तय हुआ है। यह जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के सफल आयोजन हेतु उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय टोरी, भगवानपुर के प्रांगण में मृगेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अवधेश कुमार, महावीर कुमार सिंह, रंजीत कुमार, मोहम्मद नियाज अहमद, मोहम्मद हारुन रसीद, दिलीप कुमार राम, प्रीतम कुमार, अरुण सिंह,सोनू कुमार शर्मा, आसिफ अली, उमेश प्रसाद, टोड़ी पंचायत के मुखिया -कमलेश शर्मा,विधालय के सदस्य- मृगेंद्र प्रताप सिंह, विधालय के प्रधानाध्यापक-दरोगा साह, और शारीरिक शिक्षक- उमेश प्रसाद के साथ साथ अन्य शिक्षक और अभिभावक गण उपस्थित रहे। सबों ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु साथ मिलकर रूप रेखा तैयार किए।