Home बिहारक्रिकेट रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट में कटिहार की बंपर जीत

रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट में कटिहार की बंपर जीत

by Khel Dhaba
0 comment

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट सीमांचल जोन का मैच जो भागलपुर के अंतर्गत खेला जा रहा है। शुक्रवार को कटिहार ने मधेपुरा को 109 रन से हराया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई कटिहार की टीम ने 41 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । बल्लेबाजी में सुजीत कुमार ने 58 रन, मोहम्मद इशरफुल ने 48 रन और सिद्धांत कुमार ने 33 रन बनाए। मधेपुरा की ओर से गेंदबाजी में आरव राज ने 5 विकेट , अयान कुमार ने 3 और कर्तव्य गुप्ता ने दो विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा की टीम 61 रन पर ही ऑल आउट हो गई । मधेपुरा की ओर से बल्लेबाजी में अयान ने 12 रन आरव राज ने 8 रन नवाज और शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहें । गेंदबाजी मे कटिहार की ओर से अमन खान ने पांच विकेट , आनंद यादव ने 2 विकेट और प्रियांशु और आर्यन ने क्रमश एक-एक विकेट लिया । मैच में अंपायर की भूमिका बीडीसीए पैनल के कुणाल पीयूष राज (भागलपुर) व शुभम कुमार (भागलपुर) ने निभाई। स्कोरर शिवम कुमार व अंकित अमृत राज थे। कल का मैच अररिया और मधेपुरा (3 जून)। टीम के खिलाड़ियों को 8 बजे रिपोर्ट करना है  ।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights