पटना, 15 सितंबर। बिहार में पहली बार आयोजित हो रही ईस्ट ज़ोन शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह (सेवानिवृत भाप्रसे) द्वारा किया गया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 25 एवं 50 मीटर फायर आर्म्स स्पर्धाएँ साकेत सिंह शूटिंग अकादमी, विक्रम तथा 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा कल्याण बिगहा में आयोजित की जा रही है।
उद्घाटन अवसर पर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ राज्य के युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने बिहार में शूटिंग खेल की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए इसे नई दिशा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया:
25 मीटर स्पोर्ट्स फायर पिस्टल वर्ग में श्रीरूप दत्ता ने 283 स्कोर कर बढ़त बनाई।
10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में शुभ्रा मंडल (पश्चिम बंगाल) ने 387 स्कोर अर्जित किया।
10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में तनु वर्मा( झारखंड) ने 393 स्कोर कर आगे चल रही है।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशेष रूप से समिति के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह एवं उपाध्यक्ष गया प्रसाद भी मौजूद रहे। यह चैम्पियनशिप राज्य में शूटिंग खेल को नई पहचान दिलाने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

