पटना। बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के बैनर तले मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा आगामी 15 और 17 नवंबर को एलएस कॉलेज ग्राउंड पर 87वीं बिहार राज्य जूनियर और सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली के हस्ताक्षर से पत्र निर्गत कर दिया गया है। हर जिला से एक इवेंट में तीन प्रतिभागियों की इंट्री मांगी गई है। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के एज ग्रुप अंडर-14, 16, 18, 20 के अलावा महिला व पुरुष की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी।



