पटना। चखरी-दादरी (हरियाणा) में चल रही 69वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप के रोमांचक प्री क्वार्टरफाइनल में चंडीगढ़ ने बिहार को 56-48 से पराजित किया।
इस मुकाबले में बिहार की टीम पहले हाफ में 29-26 से आगे थी। चंडीगढ़ की टीम को दो बार ऑल आउट भी किया पर दूसरे हाफ में बिहार की टीम पिछड़ती चली गई। दूसरे हाफ के आखिरी क्षण में बिहार ने वापसी करने का पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ लगी। दूसरे हाफ में बिहार की टीम दो बार ऑल आउट हुई।
अन्य प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंडियन रेलवे ने पंजाब को 49-30,तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को 32-27,यूपी ने दिल्ली को 41-16, गोवा ने कर्नाटक को 40-27, सर्विसेज ने मध्यप्रदेश को 46-17,हरियाणा ने राजस्थान को 48-34, महाराष्ट्र ने केरल को 48-30 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।