रांची, 6 अक्टूबर। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) द्वारा अगले वर्ष 2026 में चीन में आयोजित होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशियन कप के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। इस टीम में झारखंड की 6 महिला खिलाड़ियों ने स्थान बनाकर राज्य को गौरवान्वित किया है।
भारतीय टीम किर्गिजस्तान में क्वालीफायर मैच खेलेगी। भारत का पहला मैच 13 अक्टूबर को किर्गिजस्तान और दूसरा मैच 17 अक्टूबर को उज़्बेकिस्तान के साथ होगा।
झारखंड से चयनित खिलाड़ियों में गुमला के आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र से एलिजाबेथ लकड़ा, सूरजमुनी कुमारी, विनीता हीरो और अनीता डुंगडुंग, हजारीबाग प्रशिक्षण केंद्र से अनुष्का कुमारी और रांची स्थित स्टार वॉरियर्स अकादमी से दिव्यानी लिंडा शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों के चयन पर खेल सचिव श्री मनोज कुमार, खेल निदेशक श्री शेखर जमुआर, उपनिदेशक खेल राजेश कुमार, झारखंड फुटबॉल संघ के गुलाम रब्बानी, राज्य खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, जिला खेल पदाधिकारी गुमला, हजारीबाग, रांची तथा फुटबॉल कोच बिना केरकेट्टा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह झारखंड के लिए गर्व का विषय है, जहां की प्रतिभाशाली बालिकाएं अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय फुटबॉल का प्रतिनिधित्व करेंगी।