Highlights
►टूर्नामेंट का आगाज 17 मार्च से
►कुल 12 टीमें लेंगी हिस्सा
►सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा बनाई जायेंगी टीमें
►केवल पटना जिला के खिलाड़ी ही लेंगे हिस्सा
►खिलाड़ियों की दी जायेगी हर तरह की सुविधा
पटना। भारत क्रिकेट का लगातार विश्व चैम्पियन बनता रहे, के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए टर्निंग प्वाइंट आगामी 17 मार्च से 52पत्ती (52स्रं३३्र) अंतर स्कूल क्रिकेट लीग दूसरे सत्र की ट्रॉफी का अनावरण मेजबान टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन चेयरमैन विजय शर्मा, 52 पत्ती के एमडी सुनील कुमार, पूर्व क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती और संयोजक सुमित शर्मा ने बुधवार को संयुक्त रूप से किया।

उन्होंने कहा कि मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित होने वाली इस लीग में 12 टीमें खेलेंगी। खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की सुविधा दी जायेगी। खिलाडिय़ों का चयन ओपन ट्रायल के माध्यम से चार स्थल पर सुमित शर्मा की देखरेख में होगा। जिसमें एक मेगा ट्रायल का भी आयोजन होगा। तकनीकी निदेशक सह सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने कहा कि इस लीग में सिर्फ पटना जिला के ही खिलाड़ी भाग लेंगे।

ओपन ट्रायल पटना जिला का स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र लेकर ट्रायल स्थल पर आना होगा। ट्रायल में 31 मार्च 2020 तक 15 वर्ष पूरा करने वाले ही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। किसी भी कीमत पर 15 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी को भाग नहीं लेने दिया जायेगा।
सुनील कुमार के अनुसार सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। लीग में भाग ले रही टीमों को चार पूल में विभक्त किया जायेगा। सभी टीमें रंगीन डे्रस में खेलेंगी। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। मैचों के दौरान मेजबान द्वारा टीम के सदस्यों को अल्पाहार के अलावे शीतल पेय पदार्थ भी उपलब्ध कराया जायेगा।

भविष्य के भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाडिय़ों की नयी पीढ़ी तैयार करने के इरादे से ही इस लीग का हम पुन: आयोजन कर रहे हैं।