रांची। रांची के खेल गांव स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रही नेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन मुक्केबाजों ने जमकर अपने हूनर का प्रदर्शन किया। शुक्रवार को प्वाइंटइ फाइट, लाइट कॉन्टैक्ट और म्यूजिकल फॉर्म के लगभग 500 मुकाबले हुए।
इस चैंपियनशिप का आयोजन वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में झारखंड अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त तक चलेगा। टूर्नामेंट में सभी प्रदेशों के लगभग 2500 से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर मौजूद झारखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बिवाश चंद्र ठाकुर, रांची पूर्व आई ए एस ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि किकबॉक्सिंग एक बेहतरीन खेल हैं। किकबॉक्सिंग खेलने वाले खिलाड़ियों में एक अलग ही उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला है। खासकर महिला खिलाड़ियों में किकबॉक्सिंग के प्रति अलग ही जूनून है।
इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट संतोष अग्रवाल ने सभी भाग लेने वाले सभी खिलाडियों एवं आयोजकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की किकबॉक्सिंग खेल अब लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।
किकबॉक्सिंग को खेलो इंडिया कार्यक्रम में भी शामिल कर लिया गया है। इसे ‘अस्मिता’ प्रोजेक्ट के रूप में पेश किया गया है। किकबॉक्सिंग खेल को पूरे भारत में और अधिक मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान विपुल मिश्रा जनरल सेक्रेटरी झारखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन तथा जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप प्रमाणिक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।