पटना, 28 सितंबर। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार एथलेटिक्स संघ की संयुक्त मेजबानी में शनिवार यानी 28 सितंबर से स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4थी राष्ट्रीय अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने किया।
बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार सरकार ने जिस तरह से कम समय में सभी कार्यक्रम का आयोजन किया है अपने आप में प्रशंसनीय हैं। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चयनित नेशनल लेवल के टेक्निकल ऑफिसियल की निगरानी द्वारा सभी इवेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने का निर्देश दिया है।
शनिवार से शुरू चौथी नेशनल ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप महिला वर्ग का स्वर्ण पदक यूपी की आंचल जायसवाल जबकि पुरुष वर्ग का स्वर्ण हरियाणा के पुनीत यादव ने जीता।पुरुष वर्ग में पुनीत यादव ने यह दूरी 30 मिनट 10.96 सेकेंड में तय की। हरियाणा के ही अंकित देशवाल ने 30 मिनट 21.71 सेकेंड समय निकाल कर रजत पदक जबकि उत्तरप्रदेश के मनीष राजपूत 30 मिनट 24.12 सेकेंड निकाल कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
महिलाओं के 10, 000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक उत्तरप्रदेश की आंचल जायसवाल ने 36 मिनट 25.12 सेकेंड समय निकाल कर जीता। चंडीगढ़ की स्वाति पाल ने 36 मिनट 27.72 सेकेंड निकाल कर इस स्पर्धा का रजत पदक जबकि यूपी की बेबी ने 36 मिनट 28.62 सेकेंड निकाल कर कांस्य पदक अपने राज्य की झोली में डाला।
अन्य स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं-
महिला वर्ग 100 मीटर बाधा दौड़
स्वर्ण-मौमिता मंडल (पश्चिम बंगाल )
रजत-अक्षीदास (तमिलनाडु)
कांस्य-मुस्कान राणा (दिल्ली)
महिला वर्ग 1500 मीटर दौड़
स्वर्ण-थोता संकीर्तन (छत्तीसगढ़)
रजत-लक्ष्मीप्रिया (ओड़िशा)
कांस्य-अमनदीप कौर (पंजाब),
महिला वर्ग 400 दौड़
स्वर्ण-देवयानी बमहेन्द्रदासी (गुजरात)
रजत-रासदीप कौर (पंजाब),
कांस्य-मुग्दा दिशा (आंध्र प्रदेश)
महिला वर्ग ट्रिपल जम्प
स्वर्ण-पूर्वा हितेश सावंत (महाराष्ट्र),
रजत-मेरिमुक्ता सोरेंग (ओडिशा)
कांस्य-ऋषिका अवस्थी (उत्तरप्रदेश)
महिला वर्ग हैमर थ्रो
स्वर्ण-तान्या चौधरी (उत्तरप्रदेश)
रजत-मिताली सोलंकी (गुजरात)
कांस्य-गरिमा (राजस्थान)
पुरुष वर्ग ट्रिपल जम्प
स्वर्ण-नरपिंडर सिंह (पंजाब)
रजत-प्रदीप कुमार (उत्तरप्रदेश)
कांस्य-डब्लू रॉय (पश्चिम बंगाल)
पुरुष वर्ग शॉट पुट
स्वर्ण-अमनदीप सिंह (पंजाब),
रजत-संयम (हरियाणा),
कांस्य-अनिकेत (उत्तराखंड)
इस मौके देश भर से आये हुए एथलेटिक्स के अधिकारियों में ऑर्गनाइजिंग डेलीगेट्स मधुकांत पाठक (ए.एफ.आई), मैनेजर ऑफ मीट एम.ई .शम्शी, झारखंड एथलेटिक्स सचिव शिव कुमार पांडेय, बिहार एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष राज शेखर एवं मो. सालेह, जॉइंट सेक्रेटरी अमित कुमार आदि मौजूद थे।