पटना, 9 नवंबर। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएसएफआई) के तत्वावधान में बिहार स्केट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चौथी बिहार स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन आचार्यश्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल, पटना के परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
आयोजन का शुभारंभ
आयोजन की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद पटना सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। रंगीन बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पूरे राज्य से आए अधिकारी, कोच और खिलाड़ी इस अवसर पर उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
निष्पक्ष निर्णायक और शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता का संचालन RSFI द्वारा नियुक्त मुख्य रेफरी उत्तर प्रदेश के श्री राजेंद्र सर के नेतृत्व में हुआ। निर्णायक मंडल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन करते हुए सभी वर्गों के परिणाम घोषित किए। इस प्रतियोगिता में स्पेशल ओलंपिक के बच्चों ने भी भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।

मेडल वितरण समारोह
सभी वर्गों के फाइनल परिणामों की घोषणा के बाद पदक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव एवं आयुष्मान भारत बिहार के विशेष कार्यकारी पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा (IAS), समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के पूर्व राज्य आयुक्त (दिव्यांगजन) एवं स्पेशल ओलंपिक भारत बिहार के अध्यक्ष शिवाजी कुमार, आचार्यश्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के अध्यक्ष सत्यम सुदर्शन और डायरेक्टर ओमप्रकाश सिंह उपस्थित थे। इन सभी अतिथियों ने विजेताओं को पदक प्रदान किए।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन
चयनित खिलाड़ियों का दल अब विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाली 63वीं राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा।
आयोजन समिति और अतिथियों का स्वागत
सभी अतिथियों का स्वागत बिहार स्केट संघ की महासचिव श्रीमती सुप्रिया सिंह और संयुक्त सचिव श्री प्रत्युष कुमार ने गुलदस्ता और मोमेंटो देकर किया। मंच संचालन कोषाध्यक्ष श्री संदीप कुमार ने किया। उनके साथ श्रीमती अनुपमा, श्रीमती अनीता सिन्हा, स्पेशल ओलंपिक भारत बिहार के महासचिव श्री संदीप कुमार और मीडिया प्रभारी श्री मोद पाठक भी मौजूद थे।
सहयोग और उपस्थिति
इस अवसर पर पटना जिला रोलर स्केटिंग संघ से उत्तम केशरी, ललन प्रसाद, प्रशांत कुमार, अभिषेक, तथा कोच आशीष, अमन, चंदा सिंह, अजुर, नितीश, इशु, रोहित, लकी, कुंदन और अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में बिहार स्केट संघ के अध्यक्ष श्री अमर कुमार भारती ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि संघ खिलाड़ियों और कोचों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन बड़े पैमाने पर किए जाएंगे।
प्रमुख विजेता
अर्नव राज, समीर, अभिराज, कुश कुमार, इशान, प्रगति, अवंतिका, आयुषी शर्मा, अन्विका सिंह, आदित्य सिंह, सान्वी चौहान, अभिषेक, नमन सिन्हा, पिहू रानी, दित्य राज और अदित्री दीप ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।