नई दिल्ली, 9 फरवरी। थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की मेजबानी में चल रही दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-11 स्थित तितिक्षा पब्लिक स्कूल में चल रही 45वीं सीनियर नेशनल थ्रोबॉल चैंपियनशिप में मेजबान टीम दिल्ली का दोनों वर्गों में सुनहरा सफर जारी है।
पुरुष वर्ग में दिल्ली टीम को छत्तीसगढ़ के खिलाफ जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ी महिला वर्ग में दिल्ली ने महाराष्ट्र के खिलाफ आसानी जीत हासिल की।
झारखंड की टीम ने भी पुरुष वर्ग में जीत हासिल की। ओड़िशा, कर्नाटक और राजस्थान का भी विजय अभियान जारी है। बिहार टीम को दोनों वर्गों में हार का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को खेले गए मैचों में खिलाड़ियों ने थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव नरेश मान, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के सचिव कर्म सिंह कर्मा, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की।
मैचों के परिणाम
पुरुष वर्ग
छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को 15-4,15-8, ओड़िशा ने तमिलनाडु को 15-10,15-5,हिमाचल प्रदेश ने जे एंड के को 15-0, 15-0,गोवा ने बिहार को 15-0, 15-0,कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल को 15-8, 15-9,मध्य भारत ने आंध्रप्रदेश को 15-13, 13-15, 10-15,दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 15-13, 15-4, हरियाणा ने महाराष्ट्र को 15-6, 15-1, मध्यप्रदेश ने यूपी को 15-4, 15-4, झारखंड ने त्रिपुरा को 15-8, 15-7, ओड़िशा ने हिमाचल को 15-1, 15-0, पंजाब ने उत्तराखंड को 15-2, 15-12,, केरल ने बिहार को 15-0, 15-1, मध्य भारत ने छत्तीसगढ़ को 15-9, 15-6, तेलंगाना ने पुडुचेरी को 15-4, 15-4, यूपी ने हरियाणा 15-2, 15-6, तमिलनाडु ने जे एंड के, हिमाचल प्रदेश ने झारखंड को 15-0, 15-0,कर्नाटक ने बिहार को 15-0, 15-3, बंगाल ने गोवा को 15-3, 15-12, आंध्रप्रदेश ने चंडीगढ़ को 15-3, 15-5,छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 15-6, 15-11 से हराया।
महिला वर्ग
महाराष्ट्र ने त्रिपुरा को 15-3, 15-0,तेलंगाना के पंजाब को 15-1, 15-1,कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल 15-2, 15-4, ओड़िशा ने मध्य भारत को 15-1, 15-1, मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 15-0, 15-0,केरल ने बिहार को 15-3, 15-3, दिल्ली ने महाराष्ट्र को 15-1, 15-1, हरियाणा ने यूपी को 15-5, 15-6, तमिलनाडु ने तेलंगाना को 15-3, 15-1, आंध्रप्रदेश ने उत्तराखंड को 15-12, 15-3, कर्नाटक ने मध्य भारत को 15-9, 15-2, मध्यप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 15-3, 15-6, राजस्थान ने बिहार को 15-13, 15-11, केरल ने मध्यप्रदेश को 15-11,15-11, गोवा ने त्रिपुरा को 15-1, 15-0,हरियाणा ने तेलंगाना को 15-11, 15-11, 15-6, पश्चिम बंगाल ने मध्य भारत को 15-13,15-9, ओड़िशा ने आंध्रप्रदेश को 15-2, 17-15, केरल ने हिमाचल प्रदेश को 15-8,15-12, महाराष्ट्र ने गोवा को 15-3, 6-15 से हराया।