37वीं सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप (37th Sub Junior Girls National Handball Championship) में भाग लेने देश के विभिन्न राज्य से सारण के बनियापुर के बड़ा लौवा खेल गांव के संत जलेश्वर पहुंची डेढ़ दर्जन टीमें पहुंच चुकी हैं जबकि अन्य टीम देर रात पहुंचेगी। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार हैंडबॉल एवं सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को पूर्वाह्न होगा।
संत ज्लेशवर एकेडमी परिसर सहित पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सह आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने आयोजन के सभी पहलू पर गहन समीक्षा कर सभी उपसमिति को आयोजन को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया।
प्रतियोगिता को लेकर खेल मैदान एवं तकनीकी पक्ष का जायजा प्रतियोगिता निदेशक सह बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ने सारण हैंडबॉल सचिव सह आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह के साथ लिया। मौके पर स्वागत समिति के संयोजक कृष्णमोहन सिंह, स्मारिका समिति के डा हरेंद्र सिंह, वित समिति के ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी, राकेश कुमार सिंह, आलोक कुमार, जीतेश तिवारी, रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, हरेराम झा सहित अन्य थे।
18 सदस्यीय बिहार टीम की हुई घोषणा, किट वितरण
संत जलेश्वर एकेडमी में चल रहे बिहार टीम के 21 दिवसीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। मौके पर 18 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया। जिसमे सीवान से 8 जबकि सारण से 5 खिलाड़ी के चयन की घोषणा बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया। टीम मैनेजर सारण के अभिषेक कुमार सिंह जबकि टीम प्रशिक्षक पटना के संजीव कुमार बनाए गए। चयनित टीम को संत जलेश्वर एकेडमी एवं इंडियन हेड इंजुरी फाउंडेशन एंड युनिवर्षल सोंपो जनरल इंशुरेंश ने किट उपलब्ध कराया।
चयनित टीम में निक्की कुमारी, रूबी, गुल्ली , अंशु, ज्योति , निशा , अंजली( सीवान), निधि, मुस्कान, तृप्ति, आरती, पम्मी (सारण), पूजा , सुरुचि नवादा, सोनी , सोनाली पटना, नेहा मुंगेर, सोनम शेखपुरा शामिल है।



