पटना , 3 नवम्बर। गोवा में चल रहे 37 वें नेशनल गेम्स में मुजफ्फरपुर (बिहार) की बेटी ईशा मिश्रा और गोपालगंज के आशीष कुमार ने वुशू प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर बिहार को गौरवान्वित किया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्रधिकारण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि ईशा मिश्रा ने वुशु के जियांशू और आशीष कुमार ने अंडर 48 किलोग्राम के सांशऊ श्रेणी में कांस्य पदक जीता है। यह जीत बिहार के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने वाला है।
आगे श्री शंकरण ने कहा कि पिछले नेशनल गेम्स 2022 में बिहार सिर्फ दो कांस्य पदक ही जीत पाया था मगर इस वर्ष 3 रजत और 3 कांस्य के साथ अबतक कुल 6 पदक बिहार के खिलाड़ी अपने नाम कर चुके हैं। यह ना सिर्फ बिहार के खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है बल्कि बिहार को भी गौरवान्वित करता है। अभी और पदक बिहार के खिलाड़ी जीतेंगे हमें पूरा भरोसा है।
37वें नेशनल गेम्स में बिहार ने महिला रग्बी सेवेंस टीम इवेंट में रजत पदक जीता है। इसके अलावा एथलेटिक्स की 1500 मीटर दौड़ में शशिभूषण और ताइक्वांडो में श्रेया रानी ने रजत पदक अपने नाम किया है। सेपक टाकरा पुरुष टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया है।
वुशू प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन करने वाले दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ,अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव पंकज राज ने दोनों विजेता खिलाड़ियों को ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।




