1
पटना। गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों की लॉनबॉल्स स्पर्धा में अबतक तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दो में हार मिली जबकि एक में मुकाबला ड्रॉ रहा है।
लॉन बॉल्स पेयर्स ओपन पुरुष वर्ग में ओड़िशा ने बिहार को 17-12 से हराया।
लॉन बॉल्स फोरस ओपन महिला वर्ग में दिल्ली ने बिहार को 20-9 से मात दी।
लॉन बॉल्स ट्रिपल ओपन पुरुष वर्ग में बिहार और दिल्ली के बीच खेला गया मुकाबला 15-15 से ड्रॉ रहा।