कोलकाता, 13 नवंबर। दक्षिण अफ्रीका के मजबूत स्पिन आक्रमण के सामने भारत के स्टार बल्लेबाजों की असली परीक्षा शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में होगी। यह मुकाबला दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड से मिली हार का सबक
भारत को पिछले साल अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की करारी हार झेलनी पड़ी थी। उस श्रृंखला में कीवी स्पिनरों — ऐजाज पटेल, मिचेल सेंटनेर और ग्लेन फिलिप्स — ने तीन मैचों में मिलकर 36 विकेट चटकाए थे। अब दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण भी स्पिनरों पर निर्भर है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को अपनी रणनीति में सुधार की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2026 : गुजरात टाइटंस के मुख्य प्रायोजक बना बिरला एस्टेट्स
स्पिन पर निर्भर दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण
विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका आम तौर पर अपने तेज गेंदबाजों के लिए प्रसिद्ध रही है, लेकिन इस बार उनके पास केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरान मुथुस्वामी जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में हुई श्रृंखला में इन तीनों स्पिनरों ने टीम के 39 में से 35 विकेट चटकाए थे, जिससे पता चलता है कि इस बार भारत के लिए चुनौती आसान नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा ने बताया-गिल को किन चुनौतियों का करना पड़ रहा है सामना
‘उपमहाद्वीप की शैली’ वाला आक्रमण
भारत के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण को “उपमहाद्वीप की शैली वाला” बताया। उन्होंने कहा, “उनके पास चार स्पिनर हैं और वे तीन को उतार सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि हम किसी एशियाई टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। हमने न्यूजीलैंड श्रृंखला से सबक लिया है और इस बार तैयारी पुख्ता है।”
यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा ने दी रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ी सलाह
अनुभवी हार्मर और खतरनाक महाराज
36 वर्षीय साइमन हार्मर के पास 1000 प्रथम श्रेणी विकेट हैं और वे भारतीय हालात से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने 10 साल पहले मोहाली और नागपुर में टेस्ट खेलकर चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों को आउट किया था। रावलपिंडी में हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। वहीं, केशव महाराज आधुनिक क्रिकेट के सबसे सटीक और आक्रामक स्पिनरों में से एक माने जाते हैं।

भारतीय रणनीति: संतुलन और संयम
भारत के कप्तान शुभमन गिल और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पिच का कई बार निरीक्षण किया है। सौरव गांगुली, बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, ने कहा है कि यह “टर्निंग पिच नहीं” होगी। इससे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मदद मिल सकती है, जो शुरुआती मूवमेंट और बाद में रिवर्स स्विंग का फायदा उठा सकते हैं। भारत दो तेज गेंदबाज उतार सकता है — बुमराह के साथ घरेलू अनुभव के कारण आकाश दीप को मौका मिल सकता है।
आंकड़े और संभावनाएँ
पिछले 15 साल में कोलकाता की पिच पर टेस्ट मैचों में 61 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। भारत की कप्तानी में गिल ने इस साल इंग्लैंड में श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ की थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार अभी भी उन्हें खल रही होगी। वेस्टइंडीज पर 2-0 की जीत के बावजूद भारत की डब्ल्यूटीसी रैंकिंग पर उसका बड़ा असर नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें : कप्तान शुभमन गिल ने कहा, चयन में दुविधा: स्पिनर या अतिरिक्त तेज गेंदबाज
मध्यक्रम और वापसी
ऋषभ पंत की वापसी और ध्रुव जुरेल के बतौर बल्लेबाज खेलने से भारत का मध्यक्रम मजबूत दिख रहा है।
वहीं, न्यूजीलैंड श्रृंखला में 16 विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
श्रृंखला का अगला पड़ाव
दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
टीमें
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साइ सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन माक्रम, रियान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डि जोर्जी, कोर्बिन बोश, वियान मूल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरान मुथुस्वामी, कैगिसो रबाडा, साइमन हार्मर।
मैच का समय: सुबह 9:30 बजे से।