Friday, September 26, 2025
Home बिहारकबड्डी 1st Inter Jesuit Schools Sports Meet : संत माइकल हाईस्कूल को बालिका कबड्डी का खिताब

1st Inter Jesuit Schools Sports Meet : संत माइकल हाईस्कूल को बालिका कबड्डी का खिताब

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 18 अगस्त। संत माइकल हाईस्कूल पटना की मेजबानी में आयोजित 2 दिवसीय प्रथम अंतर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट के बालक फुटबॉल का खिताब सेंट थॉमस हाई स्कूल, रतनपुरवा ने जीता जबकि बालिका कबड्डी में सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना की टीम चैंपियन रही। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बालक फुटबॉल और बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

रेवरेंड फादर जॉन रवि एस.जे. (दक्षिण एशिया के स्कूली शिक्षा के लिए सम्मेलन सचिव) इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, जहां उन्होंने मीट के समापन की घोषणा भी की। इस अवसर पर बिहार के प्रसिद्ध जेसुइट स्कूलों के प्रमुख प्राचार्य, अन्य गणमान्य व्यक्ति और खेल विभाग के अन्य अधिकारी, एथलीट और अन्य प्रतिभागी भी उपस्थित थे।

सेंट माइकल हाई स्कूल द्वारा आयोजित प्रथम अंतर जेसुइट स्कूल स्पोर्ट्स मीट-2024 में मुख्य अतिथि और प्राचार्य रेवरेंड फादर ए. क्रिस्टू सावरिराजन एस.जे. द्वारा कई विशेष पुरस्कार भी दिए गए।

फुटबॉल (लड़के) के लिए पुरस्कारों की सूची (2024) इस प्रकार है:-
1) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ खिलाड़ी – अभय कुमार सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी। स्कूल, बेतिया
2) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर – आदित्य कुमार ख्रीस्त राजा हाई स्कूल, बेतिया
3) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर – अभिजीत कुमार सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
4) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर – छोटे कुमार सेंट थॉमस हाई स्कूल, रतनपुरवा
5) टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – शास्वत सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
6) सर्वश्रेष्ठ ‘फेयर प्ले टीम’ – सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
7) रनर ट्रॉफी – ख्रीस्त राजा हाई स्कूल, बेतिया
8) विजेता ट्रॉफी – सेंट थॉमस हाई स्कूल, रतनपुरवा


प्लेयर ऑफ द मैच
पहला मैच – एबेल एस जो, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
दूसरा मैच – प्रीतम राज, ख्रीस्त राजा हाई स्कूल, बेतिया
तीसरा मैच – मुकेश कुमार ओरांव,सेंट थॉमस हाई स्कूल, बेतिया स्कूल, रतनपुरवा
चौथा मैच – अर्नव कुमार सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बेतिया
पांचवां मैच – परदेशी उरांव सेंट थॉमस हाई स्कूल, रतनपुरवा
छठा मैच – दिव्यांशु सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बेतिया
सातवां मैच – भास्कर कुमार सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, गौनाहा
आठवां मैच – रवि रौशन सेंट ऐनी स्कूल, सासाराम
नौवां मैच (सेमीफाइनल) – यामीन अहमद, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
दसवां मैच (सेमीफाइनल) – सौरव कुमार ख्रीस्त राजा हाई स्कूल, बेतिया
ग्यारहवां मैच (फाइनल) – निशांत कुमार काजी सेंट थॉमस हाई स्कूल, बेतिया स्कूल, रतनपुरवा

कबड्डी (लड़कियों) के लिए पुरस्कारों की सूची (2024) इस प्रकार है:-
1) टूर्नामेंट की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – स्वर्णिम सुहानी, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
2) टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ रेडर – तोशनी सहाय, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
3) टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर – कशिश राज, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
4) टूर्नामेंट की सुपर टैकलर – सुषमा कुमारी सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बेतिया
5) रनर-अप ट्रॉफी – सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बेतिया
6) विजेता ट्रॉफी – सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना


प्लेयर ऑफ द मैच
पहला सेमीफाइनल – स्वर्णिम सुहानी, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना
पुष्पांजलि, सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, गौनाहा
दूसरा सेमीफाइनल – सुकृति सलोनी, सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बेतिया
प्राची प्रियदर्शनी, सेंट जेवियर्स एच. स्कूल, पटना
तीसरा स्थान – सायबा राजेश, सेंट जेवियर्स एच. स्कूल, पटना
सबीना सदरी, सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, गौनाहा
फाइनल – रीवा भारद्वाज, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना
सुकृति सलोनी, सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल , बेतिया

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights