बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा स्मृति शेष स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार स्वर्गीय आनंद नारायण शर्मा स्वर्गीय विमल चंद्र कुमार की स्मृति में बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में कुल 19 टीमें शामिल हुई है जिसमें 4 टीमों को क्वालीफाइंग मैच खेलने होंगे। क्वालीफाइंग मैच कल से मटिहानी हाई स्कूल के मैदान पर खेले जाएंगे।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय जिले के चार मैदान के ऊपर इस बार सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का आयोजन होगा जिसमें मटिहानी हाई स्कूल के मैदान आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी फर्टिलाइजर मैदान, गांधी स्टेडियम बेगूसराय में लीग मैच खेले जाएंगे।
कुल 19 टीम इस जिला क्रिकेट लीग में शामिल होंगे वह इस प्रकार है बेगूसराय क्रिकेट क्लब, बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब, श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब, मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब, बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब, मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब, बछवारा क्रिकेट क्लब, छौराही क्रिकेट क्लब, चेरिया बरियारपुर क्रिकेट क्लब, बखरी क्रिकेट क्लब, दिनकर क्रिकेट क्लब लोहिया रचियाही क्रिकेट क्लब, गढ़पुरा क्रिकेट क्लब,गढ़हरा क्रिकेट क्लब, बीहट क्रिकेट क्लब, बरौनी क्रिकेट क्लब, तेघरा क्रिकेट क्लब, नौला क्रिकेट क्लब शामिल है।
कल से क्वालीफाइंग मैच खेला जाएगा क्वालीफाइंग मैच में कुल 4 टीमें रखी गई है गढ़हरा, चेरियाबरियारपुर, छोराही और रचियाही की टीम शामिल है इस ग्रुप के विजेता टीम सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग वाले ग्रुप में प्रवेश करेगी सभी मैच 50-50 ओवर का खेले जाएंगे। 8 नवंबर को बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का मैच की तिथि और जिला क्रिकेट लीग ट्रॉफी का अनावरण किया जाएगा!,