सहरसा, 21 सितंबर। हॉकी सहरसा द्वारा स्थानीय एमएलटी कॉलेज ग्राउंड में चल रही 14वीं हॉकी बिहार जूनियर बालिका राज्स्तरीय चैंपियनशिप के फाइनल में पूर्णिया की भिड़त पटना से होगी। सेमीफाइनल में पूर्णिया ने बक्सर को 2-1 और पटना ने सीवान को 6-0 से हराया। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा।
पहले सेमीफाइनल में पूर्णया ने बक्सर को हराया
पहला सेमीफ़ाइनल मैच बक्सर और पूर्णिया के बीच खेला गया। पूर्णिया ने बक्सर को 2-1 से हराया। बक्सर की तरफ से अनीशा कुमारी ने पेनाल्टी कॉर्नर से 19वें मिनट में पहला गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद पूर्णिया की फैंसी खातून द्वारा 36वें और 57वें मिनट में लगातार दो गोल कर अपने टीम को फाइनल में जगह पक्की कर दी।
पटना ने सीवान को दी मात
दूसरा सेमी फाइनल मैच पटना और सीवान के बीच हुआ। पटना ने सीवान को 6-0 हराया। पटना की तरफ से पहला गोल 5वें मिनट में ख़ुशी कुमारी द्वारा किया गया। दूसरा गोल सिद्धि द्वारा 6वें मिनट में किया। इसके बाद 25वें ,34वें और 39वें मिनट में श्वेता कुमारी द्वारा लगातार तीन गोल किया और 59वें मिनट में रिशु कुमारी द्वारा पेनाल्टी कॉर्नर में छठा गोल किया।