पटना, 18 नवंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आगामी चार दिसंबर से राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग शुरू होगी। इस बात की जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रामईश्वर प्रसाद ने दी। पहले यह लीग 26 नवंबर से शुरू होनी थी पर तकनीकी कारण से तिथि को विस्तारित की गई है।
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस लीग में कुल 14 क्लबों की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। सभी मैच संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग (जीएसी) में खेला जायेगा। दोनों पूलों से टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
ग्रुपों का बंटवारा इस प्रकार है-
पूल ए : राज मिल्क, पटना वारियर्स, एसडीएफसी, रैनबो एफसी, दानापुर यूनाटेड, न्यू ब्वॉयज क्लब बख्तियारपुर,पीएसएफए।
पूल बी : सिविल ऑडिट, इनर्जी योगा एफए, जीएसी, शुक्ला एफए, सिटी एथलेटिक क्लब, केके सिंह इलेवन, इंपीरियल सॉकर।


