12वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता 13 से 15 दिसंबर तक मधेपुरा में होगी। उक्त जानकारी देते हुए बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन कामेश्वर मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 15 घैलाढ, मधेपुरा के खेल मैदान में होगी।
भाग लेने वाले जिला दल में 12 खिलाड़ी एवं एक प्रशिक्षक होंगे जिन्हें 12 दिसंबर के शाम 6 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पहुंचना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मधेपुरा जिला सचिव दीपक कुमार को बनाया गया है। भाग लेने वाले सभी जिला अपने खिलाड़ियों का ऑनलाइन इंट्री राज्य संघ के बेवसाइट पर करेंगे जो आज सोमवार से 10 दिसंबर तक होगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। अगले वर्ष जनवरी में राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता बिहार में आयोजित होने को लेकर राज्य प्रतियोगिता सभी प्रतिभागियों के लिए अहम होगी।