24 C
Patna
Wednesday, November 13, 2024

Postal Rapid Chess Tournament में कुणाल, विपल, गौरव, वाईपी समेत 12 खिलाड़ी संयुक्त रूप से टॉप पर

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में डाक विभाग के सौजन्य से बिहार पोस्टल शतरंज अकादमी के द्वारा दो दिवसीय पोस्टल रैपिड चेस टूर्नामेंट शनिवार यानी 9 नवंबर को आरम्भ हो गया। आज सम्पन्न तीन चक्रों के उपरांत शीर्ष 12 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।

कुल 33 रेटेड खिलाड़ियों समेत पूर्व एवं वर्तमान शतरंज महारथियों की सशक्त मौजूदगी में प्रतियोगिता बेहद रोचक हो चुकी है। आज खेले गए तीसरे चक्र में अपने अपने मुकाबले जीत कर सभी वरीय खिलाड़ी अगले चक्र में प्रवेश कर गए हैं।

ध्यातव्य है कि बिहार के पन्द्रह विभिन्न जिलों से कुल 135 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

इससे पूर्व आज प्रतियोगिता का उद्घाटन डाक विभाग, बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने युवा प्रतिभागियों के साथ शतरंज की बिसात पर चाल चलकर की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक विभाग के निदेशक पवन कुमार एवं अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में डाक महाध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने राज्य में शतरंज खेल को बढ़ावा देने हेतु डाक विभाग द्वारा लिए गए प्रतिबध्दता को बताया। उन्होंने बताया कि विभाग न सिर्फ शतरंज के खिलाड़ियों की भर्त्ती ले रहा है अपितु अखिल बिहार शतरंज संघ के साथ मिलकर युवा खिलाड़ियों के विधिवत एवं नियमित प्रशिक्षण हेतु शतरंज प्रशिक्षण अकादमी के भी संचालन कर रही है ।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मनीष कुमार, वरीय डाक अधीक्षक, पटना प्रमंडल, नवीन कुमार, सहायक निदेशक (बी.डी.), सर्किल कार्यालय, पटना, अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह, मुख्य निर्णायक आलोक प्रियदर्शी , निर्णायक प्रियंका कुमारी, मनीष कुमार एवं विजय कुमार समेत डाक विभाग के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता निदेशक शशिनन्द कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डाक सांस्कृतिक केंद्र के संयोजक सोहन कुमार ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights