पटना, 23 अप्रैल। आर्यन राज (85 रन), प्रशांत सिंह (89 रन) के शानदार अर्धशतक और उत्कर्ष सिंह (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर गोपालगंज ने बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल ए में शानदार जीत दर्ज की। गोपालगंज ने वैशाली को 163 रन के भारी अंतर से पराजित किया। गोपालगंज की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। इसके पहले गोपालगंज ने सीवान को 8 विकेट से पराजित किया था। वैशाली की यह लगातार तीसरी हार है और उसे भी जीत का खाता खुलने का इंतजार है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस वैशाली ने जीता और गोपालगंज की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। गोपालगंज ने पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 315 रन बनाये। आर्यन राज ने 85,प्रशांत सिंह ने 89, प्रशांत श्रीवास्तव ने 44 और सचिन कुमार सिंह ने 35 रन बनाये।
मोइनुल हक स्टेडियम का होगा कायाकल्प, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सुविधाओं से होगा लैस, जानें क्या है बीसीए का प्लान
वैशाली की ओर से अभिषेक आनंद ने 4, आर्यन कुमार ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में वैशाली की टीम 31 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। वैशाल की ओर से शिवम कुमार ने 36, प्रिंस कुमार 32, रत्नेश कुमार सिंह ने 22, आदर्श कुमार ने 22 रन बनाये।
गोपालगंज की ओर से उत्कर्ष सिंह ने 4 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 49.5 ओवर में 315 रन पर ऑल आउट अनुभव श्रीवास्तव 10, आर्यन राज 85, उत्कर्ष सिंह 16, प्रशांत सिंह 89, सचिन कुमार सिंह 35,प्रशांत श्रीवास्तव 44, आदित्य कुमार पांडेय 14, अतिरिक्त 11,आर्यन कुमार 2/55, अभिषेक आनंद 4/59, कार्तिक कृष्णा 1/53, सूरज सोनी 1/47, रत्नेश कुमार सिंह 1/9
वैशाली : 31 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट शिवम कुमार 36, प्रिंस कुमार 32, रत्नेश कुमार सिंह 22, आदर्श कुमार 22, नंद किशोर 13, अतिरिक्त 10, सुजय कुमार शर्मा 1/19, उत्कर्ष कुमार सिंह 4/28, सचिन कुमार सिंह 1/38, प्रशांत श्रीवास्तव 1/43, राहुल राज गिरि 1/11