कटिहार, 16 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में व्हाइट इलेवन ने सन्नी क्रिकेट एकेडमी को 41 रन से पराजित किया।
व्हाइट इलेवन की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। विष्णु कुमार साह ने 45 रन तौसीफ आलम ने 25 रन बनाए। सन्नी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गौतम ठाकुर ने 3 और विकास कुमार ने 3 विकेट लिए।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन्नी क्रिकेट एकेडमी की टीम 26.5 ओवर में 127 रन बना कर ऑल आउट हो गई। गौतम ठाकुर ने 42 रन और विकास कुमार ने 22 रन बनाए। व्हाइट 11 की टीम 41 रन से मैच को जीत कर 2 अंक हासिल किए।
मैच में निर्णायकों की भूमिका में असद हासमी और अजीत सिंह ने निभाई जबकि स्कोरर रहे सिद्धांत सिंह।
शनिवार 17 फरवरी का मैच स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब बनाम एलायंस क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9 बजे से राजेंद्र स्टेडियम में खेला जाएगा।