पटना, 17 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा सकीबुल गणि की कप्तानी में कर दी गई है। विपिन सौरभ को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम इस प्रकार है
सकीबुल गणि(कप्तान)
विपिन सौरभ (उपकप्तान, विकेटकीपर)
वैभव सूर्यवंशी
अंकित सिंह
कुमार रजनीश
राघवेंद्र प्रताप
मंगल महरौर
पीयूष कुमार सिंह
हर्ष राज
नवाज खान
हिमांशु सिंह
सचिन कुमार सिंह
आमोद यादव
मलय राज
सूरज कश्यप
रिषभ राज
कमलेश कुमार
हिमांशु वर्मा
दानिश चौधरी
बलजीत सिंह बिहारी
सपोर्टिंग स्टॉफ
अशोक कुमार (कोच)
विष्णु शंकर (सहायक कोच)
हेमेंदु कुमार सिंह (फीजियो)
गोपाल कुमार (एस एंड सी कोच)
पवन कुमार सिंह (मैनेजर)
बिहार के मुकाबले
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की टीम ग्रुप ई में है। ग्रुप ई में बिहार के अलावा बंगाल, केरल, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश, दिल्ली, बड़ौदा की टीमें हैं। इसके मुकाबले हैदराबाद में खेले जायेंगे।
21 दिसंबर : बिहार बनाम मध्यप्रदेश
23 दिसंबर : बिहार बनाम त्रिपुरा
26 दिसंबर : बिहार बनाम दिल्ली
31 दिसंबर : बिहार बनाम बड़ौदा
3 जनवरी : बिहार बनाम बंगाल
5 जनवरी : बिहार बनाम केरल
