पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अगले दो मैचों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी टीम की घोषणा कर दी है। इस बार में टीम में 20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके पहले 15 खिलाड़ी टीम में थे। पिछली 15 सदस्यीय टीम से बाबुल कुमार को बाहर किया गया है। बाहर क्यों किया है इसकी जानकारी बीसीए की वेबसाइट पर जारी सूचना में नहीं दी गई है। हालांकि अबतक हुए तीन मैचों में बाबुल कुमार कभी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। बाहर होने की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। हेमन ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले पूर्णिया के शिशिर साकेत को टीम में जगह दी गई है। मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में बिहार टीम के सदस्य रहे यशस्वी रिषभ की वापसी हुई है।
टीम इस प्रकार है-
1. आशुतोष अमन (कप्तान)
2. सकीबुल गनी (उप कप्तान)
3. बिपिन सौरव (WK)
4. मंगल महरौर
5. विकास रंजन (WK)
6. सूर्य वंश
7. अभिजीत साकेत
8. मलय राज
9. वीर प्रताप सिंह
10. हर्ष विक्रम सिंह
11. सचिन कुमार सिंह
12. अनुज राज
13. शिवम एस कुमार
14. राघवेंद्र प्रताप सिंह
15. यशस्वी ऋषव
16. शिशिर साकेत
17. अधिराज जौहरी
18. कुमार गौरव
19. विजय वत्स
20. साहिल सिन्हा