बेतिया, 12 नवंबर। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 11 नवंबर, 2024 को खेले गए मैच में विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ने पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब को 79 रन से हराया।
स्थानीय बडा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेले गए मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब के कप्तान आयुष ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य ने 68 रन और श्यामू ने 29 रन बनाए। पूरी टिम 199 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पुलिसलाइन क्रिकेट क्लब की तरफ से अंकित ने 8 ओवर 23 रन देकर 4 और हिमांशु ने 4 ओवर 14 रन देकर 2 विकेट लिये।
जवाब में पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब की तरफ से आयुष ने 22 रन बनाए और आशीष ने 22 रन बनाए। पूरी टीम 120 पर ऑल आउट हो गई। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की तरफ से शिव ने 6 ओवर 20 रन देकर 3 और मिथुन ने 6 ओवर 18 रन देकर 3 विकेट लिये। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 79 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच आदित्या कुमार को दिया गया। मंगलवार यानी 12 नवंबर को मैच द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब के बीच बड़ा रमना मैदान में खेला जाएगा।