उत्तराखंड ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड ने मध्यप्रदेश को 8 विकेट से पराजित किया।
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में चल रहे फाइनल मुकाबले में टॉस उत्तरराखंड ने जीता और मध्यप्रदेश को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। उत्तरराखंड की गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 48.4 ओवर में मात्र 102 रन बना कर मध्यप्रदेश की टीम धराशाई हो गई। कल्याणी जाधव ने 67 गेंद में 24,नैनी राजपूत ने 12,संस्कृति गुप्ता ने 11,सौम्या तिवारी ने 18 रन बनाये। अतिरिक्त से 29 रन बने।
उत्तराखंड की ओर से पूजा राज ने 15 रन देकर 3,निशा मिश्रा ने 16 रन देकर 2, साक्षी ने 11 रन देकर 2 और राघवी ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में उत्तराखंड ने नीलम के शानदार नाबाद 56 रन की पारी की बदौलत 34 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन बना कर मैच और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। नीलम ने 83 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली। ज्योति गिरी ने नाबाद 26 रन बनाये।
मध्यप्रदेश की ओर से उन्नति ने 25 रन देकर 1 और सौम्या तिवारी ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।