32 C
Patna
Monday, October 2, 2023

Ishaan Kishan को पहले वनडे में नहीं खिलाने से आगबबूला हुआ यह पूर्व क्रिकेटर

रोहित शर्मा के इस बयान से पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद काफी नाखुश हुए। प्रसाद ने ईशान किशन को शामिल नहीं करने पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिये अपना गुस्‍सा जाहिर किया।

वेंकटेश प्रसाद ने इसे लेकर कई ट्वीट किए और भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को भी नहीं बख्‍शा। प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट की शुरुआत में रोहित शर्मा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत के आखिरी वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले को मौका मिलता, तो सही सोच लगती। उन्‍होंने उस सीरीज में दोहरा शतक जमाया, जहां भारत को दो मैच और सीरीज गंवानी पड़ी। गिल के लिए दुनिया में काफी समय है, लेकिन दोहरा शतक जमाने वाले को बाहर करने का कोई हक नहीं बनता।’

इसके बाद प्रसाद ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘और अगर कोई गिल को खिलाने के लिए राजी हो जाता है। तो हम उन्‍हें तीसरे नंबर पर भेज सकते हैं। ईशान किशन से विकेटकीपिंग कराकर केएल राहुल को बाहर बैठा सकते हैं।’

प्रसाद ने अगले ट्वीट में गुस्‍सा जाहिर करते हुए कहा कि सीमित ओवर क्रिकेट में भारत इस कारण अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘सीमित ओवर क्रिकेट में हमारे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने का एक कारण है। लगातार बदलाव करना और एक लड़का, जिसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वक एक्‍स फैक्‍टर हो, उसे ड्रॉप कर दो’

वेंकटेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि भारतीय टीम में चयन का पैमाना अब प्रदर्शन नहीं बचा है। उन्‍होंने लिखा, ‘इंग्‍लैंड में पंत ने आखिरी वनडे में शतक जमाकर भारत को सीरीज जीत दिलाई थी। हालांकि, टी20 फॉर्म के आधार पर उन्‍हें वनडे टीम से बाहर किया गया।

वहीं केएल राहुल निरंतर फेल रहे, लेकिन अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए। प्रदर्शन अब सबसे उच्‍च मापदंड नहीं बचा। दुखद।’ वेंकटेश प्रसाद के गुस्‍से का भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights