पटना। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला कबड्डी संघ द्वारा जिले के कुढ़नी प्रखंड के किशुनपुर मधुबन खेल मैदान पर चल रही 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में पटना की भिड़ंत बेगूसराय से होगी।
पहले सेमीफाइनल में पटना ने नवादा को 29-19 जबकि बेगूसराय ने मधेपुरा को 30-11 से हराया। इसके पहले क्वार्टरफाइनल में पटना ने सीतामढ़ी को 39-28, नवादा ने लखीसराय को 56-29, बेगूसराय ने सारण को 25-5, मधेपुरा ने मुजफ्फरपुर को 45-26 से पराजित किया। यह जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने दी।
1