एडीलेड। दूसरी रैंकिंग वाली एरिना सबालेंका को ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी वाले एडीलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 100वीं रैंकिंग वाली काजा जुवान ने 7- 6, 6-1 से हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया।
पिछले साल विम्बलडन और अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल तक पहुंची सबालेंका ने सेट प्वाइंट गंवा दिया और 11 डबल फॉल्ट कियें। जुवान की शीर्ष दस में से किसी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है और इसके साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
सबालेंका और शीर्ष रैंकिंग वाली ऐश बार्टी को पहले दौर में बाय मिला था। बार्टी का सामना अब अमेरिका की कोको गॉ से होगा।
इसे भी पढ़ें
स्लोएने स्टीफेंस ने की फुटबॉलर एल्टीडोर से Marriage
चौथे एशेज टेस्ट में बारिश का खलल, ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 126 रन