पटना। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर एनसीए अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टीम सी ने टीम ए को 25 रन से हराया। इस मैच में बिहार की याशिता सिन्हा ने 39 गेंदों में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 39 रन बनाये।
इस मैच में टीम ए ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टीम सी ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 238 रन बनाये। जवाब में टीम ए की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन ही बना सकी।
टीम सी की ओर से साधवी संजय ने 67, भूमि सिंह ने 53 रन बनाये। टीम ए की ओर से कुमुद साहू ने 52 रन की पारी खेली। टीम सी की ओर से भूमि सिंह ने 27 रन देकर चार विकेट चटकाये। टीम ए की ओर से वैष्णवी शर्मा ने 28 रन देकर 2 और पारुनिका सिसोदिया ने 40 रन देकर दो विकेट चटकाये।