शिवहर, 1 जनवरी। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2023-24 सीनियर डिवीजन लीग के चौथे मुकाबले में सोमवार को ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने यंग स्टार को 4 विकेट से हराया। 5 बल्लेबाजों को आउट कर ब्लॉक क्रिकेट क्लब के तथागत बने मैन ऑफ द मैच।
टॉस जीतकर यंग स्टार के कैप्टन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब पूरी टीम 100 रनों पर ऑल आउट हो गई। ब्लॉक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज तथागत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.4 ओवर में मात्र 11 रन देकर यंग स्टार के 5 एवं आयुष शर्मा ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
छोटे से लक्ष्य 101 रनों का पीछा करते हुए ब्लॉक क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज विवेक एवं पुष्प के द्वारा बनाए क्रमशः 26 एवं 24 रनों की मदद से टीम ने अपना दूसरा मैच 4 विकेट से जीत लिया। ब्लॉक क्रिकेट क्लब की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले तथागत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मंगलवार को सीनियर डिवीजन का अगला मैच सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी एवं सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।


