पटना, 3 मई। बीसीसीआई के द्वारा देश के विभिन्न शहरों में टाटा आई पी एल के प्रचार-प्रसार हेतु टाटा आई पी एल फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दानापुर (पटना) के जगजीवन रेलवे स्टेडियम में 4 और 5 मई को टाटा आई पी एल फैन पार्क का आयोजन किया गया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बीसीसीआई के प्रतिनिधि एल्विन गायकवाड ने बताया कि यहाँ आप लाइव मैच का मज़ा ले सकते हैं। पटना के लोगों को इस फैन पार्क में 32’ x 18’ के स्क्रीन पर लाइव मैच दिखाया जाएगा। शहर के स्काड़ा बिजनेस सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फैन पार्क के आयोजन के संदर्भ में जानकारी श्री गायकवाड ने बताया कि इसमें दर्शकों को मुफ्त में इंट्री दी जाएगी, जबकि फैन पार्क में पानी और वरिष्ठ नागरिकों तथा बच्चों सहित आए महिलाओं के लिए कुर्सी कि व्यवस्था की गई है।

श्री गायकवाड ने बताया कि, इस फैन पार्क में मेडिकल और अग्निशामक यंत्र सहित सरकार के स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस फैन पार्क में आए दर्शको को लकी ड्रॉ के द्वारा खिलाड़ियों के ऑटो ग्राफ वाले टी शर्ट भी दिये जाएंगे। यहाँ पार्किंग की सुविधा के साथ नोमीनल रेट पर फूड कोर्ट भी लगाया जा रहा है।
जबकि फेस पेंटिंग के साथ साथ इस फैन पार्क में 360 डिग्री पर फोटो लेने की सुविधा है, जहां बैक ग्राउंड में स्टेडियम का लूक नज़र आएगा। इस फैन पार्क में 12 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए प्ले ज़ोन की सुविधा बनाई गई है।

श्री गायकवाड ने बताया कि इस फैन पार्क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मैच के स्पेशल मोमेंट पर फैन पार्क के दर्शकों के द्वारा किए गए सेलिब्रेशन के सेलेक्टेड विडियो को लाइव मैच के दौरान भी दिखाया जाता है।
इस फैन पार्क में प्रैक्टिस नेट और बलिङ्ग मशीन से क्रिकेट के खेल का भी आनंद ले सकते हैं। फैन पार्क में सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है।
इस संवाददाता सम्मेलन में श्री गायकवाड के अलावा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज़िया-उल आरफीन, सी ई ओ मनीष राज और जी एम क्रिकेट सुनील सिंह भी उपस्थित थे।