पूर्णिया, 6 मई। बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में सुपौल ने अररिया को 5 रन से पराजित किया।
स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले गए जोन एफ के इस मुकाबले में टॉस सुपौल ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सुपौल ने वीरेंद्र कुमार सिंह (67 रन) के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 251 रन बनाये। जवाब में अररिया की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज उज्ज्वल कुमार (69 रन) के अर्धशतक और आदर्श सिन्हा (46 रन) और संजू कुमार सिंह (नाबाद 39 रन) की अच्छी बैटिंग के बाद निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 246 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई।


संक्षिप्त स्कोर
सुपौल : 50 ओवर में नौ विकेट पर 251 रन, वीरेंद्र कुमार सिंह 67,राजेश सिंह 34, जय वर्धन 10, वरुण कुमार राज 32, शिवांशु राजा 35,सादिक राजा नाबाद 31, विनीत आनंद 12, अतिरिक्त 16,उत्तम कुमार 3/28, सरवन कुमार 3/53, संजू कुमार सिंह 3/46
अररिया : 50 ओवर में नौ विकेट पर 246 रन, राजा बाबू 11, आदित्य राज 14, उज्ज्वल कुमार 69, मोहम्मद अशफाक 17, आदर्श सिन्हा 46,सरवन कुमार 11, संजू कुमार सिंह नाबाद 39, अतिरिक्त 20,सादिक राजा 3/42, मो सहजादा 1/31, शिवांशु राजा 1/34, निशांत कुमार 2/42, मोहित कुमार साहनी 1/41