पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का वर्चुअली उद्घाटन बिहार सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने किया साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को मार्गदर्शन प्रदान किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
इस अवसर पर बिहार सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी ने स्वामी विवेकानन्द जी को याद करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं युवाओं से अपील किया की वे स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी को पढ़े एवं उन्हे आदर्श मान कर इनके पद चिन्हों पर आगे बढ़े। साथ ही माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने बताया की आज का दिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है और भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आज के दिन ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करना स्वामी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है क्रीड़ा प्रकोष्ठ निरंतर खिलाड़ियों के उत्थान हेतु प्रयासरत है इसका उदाहरण हम सभी के सामने है की अभी जब कोरोना में सभी खेल ग्राउंड बंद है ऐसे में क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार के खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु ऑनलाइन गेम का सहारा लिया और आज से 15 दिवसीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू ने बताया की स्वामी विवेकानंद जी भारतीय संस्कृति एवं सांस्कृतिक दर्शन को सम्पूर्ण विश्व में गौरव प्रदान करने वाले प्रकांड विद्वान व्यक्ति थे वे सदैव युवाओं के हक की बात करते थे इसी हेतु आज उनके जयंती पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अंकुर वर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत ऑनलाइन गेम संयोजक अभिषेक सोनू ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह संयोजक राजेश यादव द्वारा किया गया । इस अवसर पर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोवित, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पासवान,धीरेन्द्र सिन्हा, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव,वेणुगोपाल सिन्हा, डॉ रितेश, ऋतिक राज, प्रकाश आनंद,सौरव चक्रवर्ती,विकास कुमार सिंह,सुमीत झा, सुमित शर्मा,कुमारी मनीषा, आदि उपस्थित रहें।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित 15 दिवसीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का परिणाम।
प्रथम दिवस पर 5 जिलों के कुल 76 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया हैं। जिसमें से 25 खिलाड़ियों ने जोन स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वाइलिफाई कर लिया हैं।
पटना महानगर से
प्रथम स्थान- आशीष राज
द्वितीय स्थान- जेनकेन्सतिन(लिचेस आई डी नाम)
तृतीय स्थान- रूपेश रंजन
चतुर्थ स्थान- रीतेश कुमार
पांचवां स्थान- ड्रैगन वारियर(लिचेस आई डी नाम)
नवादा से
प्रथम स्थान- शौर्यवीर राज
द्वितीय स्थान- अंजीस्नु राज
तृतीय स्थान- रोहित यादव
चतुर्थ स्थान- केशव कुमार
पांचवां स्थान- तेजस सिन्हा
बेतिया से
प्रथम स्थान- शाहिद
द्वितीय स्थान- तौहिद
तृतीय स्थान- मो• आजाद कुरैशी
चतुर्थ स्थान- तौशीफ आलम
पांचवां स्थान- सुमित
पूर्णिया से
प्रथम स्थान- शुभम कुमार
द्वितीय स्थान- सुमन कुमार पोद्दार
तृतीय स्थान- अक्षत
चतुर्थ स्थान- दीपक ठाकरे
पांचवां स्थान- आर्यन वैभव
बेगुसराय से
प्रथम स्थान- किशन कुमार
द्वितीय स्थान- अंजनी प्रसाद
तृतीय स्थान- मानव कुमार
चतुर्थ स्थान- सुहानी प्रिया
पांचवां स्थान- आनंद कुमार
यह सभी खिलाड़ी अपने-अपने जिलों से जोन के लिए क्वाइलिफाई कर चुके हैं।