पटना, 11 जून। बिहार में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत चलने वाले एकलव्य आवासीय खेल विद्यालय Residential Sports School (एकलव्य सेंटर) एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। बिहार में एकलव्य सेंटर पिछले बारह-तेरह साल से चल रहा है जिसे पिछले दिनों कुछ कारणों से बंद कर दिया गया। एक बार फिर से शुरू करने की घोषणा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने वीडियो जारी कर दिया है।
वीडियो में कहा गया है कि अब इससे जुलाई महीना से पुनर्गठन किया जा रहा है। इसके सेलेक्शन ट्रायल की योजना बना ली गई है। बालक और बालिका वर्ग में कुल अठारह खेलों का एकलव्य सेंटर खोला जायेगा। प्रशिक्षकों की भी नियुक्ति की जा चुकी है। यह भी तय हो गया है कि किन जिलों में किस गेम्स का सेंटर किस स्कूल में खुलेगा। अब बस खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल करना बाकी है।
Also Read : बिहार : खेल सम्मान समारोह के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल चालू
रवींद्र शंकरण ने कहा कि सेलेक्शन ट्रायल की तिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट से दी जायेगी। इस बार के सेलेक्शन ट्रायल आयु सीमा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। रवींद्र शंकरण ने कहा कि सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु कम से कम 11 और ज्यादा से ज्यादा 14 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उम्र से छेड़छाड़ करने वालों की इस बार खैर नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए TW-3 टेस्ट से लेकर दांतों के जरिए जांच व अन्य प्रक्रिया को अपनायेंगे। प्रतिभागी मेडिकल टेस्ट में पास करते हैं तो उनका बैटरी टेस्ट होगा और उसके बाद सेलेक्शन लिस्ट जारी किया जायेगा।
Also Read : विनिशियस जूनियर के गोल से ब्राजील ने World cup 2026 के लिए किया क्वालीफाई
महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने कहा कि इस आवासीय स्कूल में खेल और पढ़ाई का संगम होगा वह भी नि:शुल्क। सारा खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि आप आइए जिन जिन को इस आवासीय खेल स्कूल के जरिए अपने खेल कैरियर को उड़ान देना है वह ट्रायल दें।


