42 C
Patna
Saturday, April 20, 2024

प्रो कबड्डी लीग -7 : घर में पटना की दूसरी हार, पुनेरी का खाता खुला

पटना। वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के पटना लेग में पटना पायरेट्स की लगातार दूसरी हार हुई। पटना लेग के दूसरे दिन के दूसरे दिन पुनेरी पलटन ने पटना पायरेट्स को 41-20 से पराजित कर इस सीजन में खाता खोला।

इस मैच में पुनेरी पलटन के डिफेंडरों ने पटना पायरेट्स के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को कोर्ट से बाहर रखा। पटना पायरेट्स को बिना खाता खोले ऑल आउट होना पड़ा। पटना पायरेटस का खाता पहले हाफ के 14वें मिनट में जाकर खुला।

पहले हाफ के खेल में पटना पायरेट्स के खिलाड़ियों का खेल काफी खराब रहा। पहले हाफ का पांच मिनट का ही खेल समाप्त हुआ था कि पटना पायरेट्स की टीम बिना अंक लिये ऑल आउट हो गया। इस समय पुनेरी पलटन 10-0 से आगे थी। पहले हाफ के दसवें मिनट में पटना पायरेट्स का खाता खोला मोनू ने। स्कोर हुआ 14-1। धीरे-धीरे पटना पायरेट्स ने वापसी करने का प्रयास किया और पहले हाफ में पुनेरी पलटन 20-10 से आगे रहा।

दूसरे हाफ में पटना पायरेट्स ने वापसी का प्रयास जरूर किया पर उनके स्टार प्रदीप नरवाल को पुनेरी पलटन के डिफेंडरो ने बाहर का रास्ता दिखाया। वे ज्यादा देर कोर्ट से बाहर अपना समय बिताया। यह बात जरूर रही कि जब वे कोर्ट पर रहे तक टीम को अंक दिलाया। सुपर रेड से भी अंक दिलाया। दूसरे हाफ के 11वें मिनट में पटना पायरेट्स दूसरी बार ऑल आउट हुआ। इस समय स्कोर 32-16 था और आखिरकार पुनेरी पलटन ने 41-20 से यह मुकाबला जीता।

पूरे मैच में प्रदीप नरवाल ने 6, जयदीप ने 3, नीरज ने 2, जंग कुन ली ने 1, मोनू ने 3, आशीष ने 2 और पूर्णा सिंह ने 1 अंक हासिल किये। पुनेरी पलटन की ओर अमित कुमार ने 9, मनंजीत ने 6, गिरीश मारुति इरनाक ने 4, पवन कादियान ने 3, सुरजीत सिंह ने 3, संकेत सावंत ने 2, शुभम ने 1, पंकज मोहिते ने 8 अंक हासिल किये।

पटना पायरेट्स ने रेड से 11, टैकल से 7 और ऑल आउट से 2 अंक हासिल किया। पुनेरी पलटन ने रेड से 19, टैकल से 17, ऑल आउट से 4 और अतिरिक्त से 1 अंक हासिल किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights