पटना। गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए बिहार की छह बॉक्सिंग, गोल्फ, निशानेबाजी, ट्रायथलॉन, एक्वाटिक और वुशु टीमों की घोषणा कर दी गई है। बॉक्सिंग, एक्वाटिक और ट्राइथॉलन की टीमें रवाना हो गई हैं। बाकी टीमें आने वाले दिनों में जायेंगी। यह जानकारी बिहार ओलंपिक संघ के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने दी।
उन्होंने बताया कि टीम की रवानगी से पूर्व खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज राज ने हौसला अफजाई की और जीत की शुभकामना दी।
बॉक्सिंग
अमन कुमार,मनीष कुमार, हैदर अली, अमित कुमार, निशि भारद्वाज। कोच-अभिनव गिरि और विद्या राय।
गोल्फ
अमन राज। कोच सह मैनेजर-शशि राज सिन्हा
शूटिंग
श्रेयसी सिंह। कोच सह मैनेजर-मृत्युंजय सिंह।
ट्राइथॉलन
शशि भूषण सिंह। कोच सह मैनेजर-कुमार अमित
एक्वाटिक
अनमोल श्वेतराज, अमन राज, अंकुर राज, आयुष कुमार, माही श्वेतराज, कृतिका सिंह, नीलांजना शिल, खुशी। कोच-सतीश ज्योति बाशी। मैनेजर-प्रमिला लाल।
वुशू
निधि कुमारी, ईशा मिश्रा, सपना कुमारी, अमित कुमार राम, अमन कुमार, दिलीप कुमार, आयुष ठाकुर, कुमार आनंद। कोच-रवि कुमार, मैनेजर-भानू प्रिया।