सोनपुर, 25 मई। सीवान ने श्यामल सिन्हा मेंस अंडर-16 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। स्थानीय रेलवे स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में सीवान ने अरवल को 110 रन से पराजित किया।
टॉस अरवल ने जीता और सीवान को बैटिंग का न्योता दिया। सीवान ने साहिल यादव (70) और उमर अली (54) के अर्धशतकों की बदौलत 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाये। सीवान की ओर से साहिल यादव ने 70,अर्णव तिवारी ने 12, अंशु यादव ने 25, साहिल सोनी ने 19, उमर अली ने 54,सुजल यादव ने 11, रितिक राज ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 20 रन बनाये।
अरवल की ओर से आदित्य कुमार ने 2,यश राज ने 1,उत्सव मोदी ने 2, पार्थ ने 1, मोहित निषाद ने 2 और रणवीर कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में अरवल के उत्सव मोदी और आदित्य कुमार को छोड़ कोई भी बैटर विकेट पर टिकने की जरुरत नहीं समझे। उत्सव मोदी ने एक छोर तो संभाले रखा और टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया पर वे सफल नहीं हो सके। थोड़ा साथ आदित्य का मिला।
अरवल की ओर से उत्सव मोदी ने 75 गेंद में 5 चौका की मदद से 50, आदित्य कुमार ने 34, मोहित निषाद ने नाबाद 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 11 रन बने।
सीवान की ओर से रितेश ने 1, सुजल यादव ने 2, सन्नी यादव 2, रितिक राज ने 1 और अंशु ने 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सीवान : 40 ओवर में 231 रन पर ऑल आउट साहिल यादव 70, अर्णव तिवारी 12, अंशु यादव 25, साहिल सोनी 19, उमर अली 54,सुजल यादव 11, रितिक राज 11, अतिरिक्त 20, आदित्य 2/60, यश राज 1/31, उत्सव मोदी 2/33, पार्थ कुमार, मोहित निषाद 2/38, रणवीर कुमार 1/19
अरवल : 32.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट उत्सव मोदी 50, आदित्य कुमार 34, मोहित निषाद नाबाद 10, अतिरिक्त 11, रितेश 1/16,सुजल यादव 2/11, सन्नी यादव 2/29, रितिक राज 1/31, अंशु यादव 3/33

