दुमका। दुमका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही दुमका जिला स्कूल क्रिकेट लीग T-20 के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए पहले मैच में सिद्धू-कान्हू हाईस्कूल ने +2 नेशनल स्कूल को 73 रनों से पराजित किया।
शहर के जिला ए टीम क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में +2 नेशनल स्कूल ने टॉस जीता और सिद्धू-कान्हू हाईस्कूल को बैटिंग का न्योता दिया। सिद्धू-कान्हू हाईस्कूल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाये।
सिद्धू-कान्हू हाईस्कूल की ओर से हर्षित मेहरिया ने 52,आयुष कुमार ने 36 रन बनाये। अतिरिक्त से 33 रन बने। +2 नेशनल स्कूल की ओर से कुमार राज आर्यन ने 29 रन देकर दो, संतोष यादव ने 26 रन देकर दो, अमन राउत ने 29 रन देकर दो और आदित्य राउत ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में देव की शानदार गेंदबाजी के आगे +2 नेशनल स्कूल की टीम 16.4 ओवर में 69 रनों पर ऑल आउट हो गई। आदित्य राउत ने 11,रोहित राउत ने 18,दिव्यांशु ठाकुर ने 20 रन बनाये।
सिद्धू कान्हू हाईस्कूल की ओर से देव ने 16 रन देकर 4, आयुष कुमार ने 4 रन देकर 1,मिलन ने 16 रन देकर 1,मोहित मोदी ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
विजेता टीम के देव को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर जबकि हर्षित मेहरिया को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया।

ग्रीन माउंट स्कूल जीता
सेक्रेड हार्ट इलेवन की टीम 18.4 ओवर में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शुभम ने 17 रन बनाये। योगदेव, लक्ष्मण, सचिन नेदो-दो विकेट तथा ज्योजित ,यश और दीपराज को एक -एक विकेट चटकाये।
जबाब में ग्रीन माउंट की टीम 15 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने 21 और लक्ष्मण ने 26 रनो की पारी खेली। हर्ष सिंह और अभिषेक घोष ने दो – दो विकेट चटकाये। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्मण को दिया गया।
सचिव ललित पाठक, प्रदीप मिश्रा, भास्कर अजित सिंह, राजा पॉल, रोहित तिवारी, उमेश राउत, रंजीत सर, गोविन्दा तिवारी, अंपायर राकेश सिंह, सोमनाथ कुमार, सौरव कुमार, किसलय पल्लव, स्कोरर जय घिरिया, अर्णव कुमार मौजूद थे।