पूर्णिया, 7 जून। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में आयोजित श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के सीमांचल जोन के मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा रहा। पूर्णिया के मोहम्मद कैफ ने 5 विकेट चटकाये तो मधेपुरा के ओंकार और अरव ने 3-3 विकेट चटकाये। लो स्कोरिंग मुकाबले में बाजी मारी पूर्णिया। पूर्णिया ने मधेपुरा को 3 विकेट से हराया।

टॉस जीत कर मधेपुरा के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधेपुरा ने 40 ओवर के मैच में 32.3 ओवर 10 विकेट खो कर मात्र 68 रन बनाये। मधेपुरा के ओंकार कुमार ने 43 गेंदों में 21 रन, आयुष्मान ने 30 गेंद में 12 रन, अंकित कुमार ने 13 गेंद में 10 रन बनाये।
पूर्णिया की तरफ से मो. कैफ ने 5, डेरन रजा, अंकित, अयांक और मोहम्मद नवजिश रौशन ने 1-1 विकेट चटकाये।।
मात्र 69 रन के लक्ष्य को पाने के लिए पूर्णिया को अपने सात बैटरों को खोना पड़ा। पूर्णिया ने 18.2 ओवर मे 07 विकेट
खोकर 69 रन बना कर मैच जीत लिया। पूर्णिया की तरफ से अहसान खान ने 25 गेंद में 16 रन, मो. अशर अली ने 27 गेंद में 16 रन बनाये।

मधेपुरा की तरफ से ओंकार कुमार ने 3 विकेट, अरव राज ने 3 विकेट हासिल किये।
मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं
तनवीर आलम (अररिया), मैनुअल स्कोरर रोहित कुमार एवं डिजिटल स्कोरर नीरज कुमार थे।
इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, अब्निश सिंह, अभिषेक ठाकुर, शहादत हुसैन, भाष्कर दुबे, सक्षम सिंह, मुस्तफा जमाल राजा मौजूद थे।

संक्षिप्त स्कोर
मधेपुरा : 32.3 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट अंकित कुमार 10,आयुष्मान 12,ओंकार कुमार 21,अंकित 1/6, अयांक 1/15, मोहम्मद कैफ 5/8, नवाजिश रौशन 1/9, डारेन रजा 1/11
पूर्णिया : 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 69 रन, अहसान खान 16,मो अशर अली 16,अतिरिक्त 16,ओंकार 3/15, आरव राज 3/23
