पटना। सिद्धार्थ – रजनीश मेमोरियल अंडर-14अतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब आज सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने परमेश्वर राय फाउंडेशन को 28 रन से पराजित कर जीत लिया है।
संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग किया। 25ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए। कुमार आर्यन ने 5 चौका 5 छक्का के सहारे 69 रन बनाए।फैजल ने 39 रन में दो छक्का और पांच चौका लगाया। अमन ने 44 रन देकर 3.विकेट लिए।

जवाब में बैटिंग करने उतरे परमेश्वर राय फाउंडेशन के सभी बल्लेबाज 25.ओवर में 170 रन पर आउट हो गए। सर्वाधिक 43 रन रितिक गोपाल ने 6 चौका व एक छक्का के सहारे बनाए।इस तरह से यह फाइनल मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 28 रन से जीत लिया। विजेता टीम के नैतिक को मैन ऑफ द मैच. का पुरस्कार मिला।


मैच समाप्त उपरांत आयोजित समारोह में विजेता व उपविजेता और अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार पटना के पूर्व मेयर श्याम बाबू राय ,पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरूण सिंह और स्टेट पैनल अंपायर आशीष सिन्हा ने प्रदान किया।
टूर्नामेंट में सभी अंपायरों यतेंद्र कुमार,आशुतोष कुमार सिन्हा, नीरज कुमार, प्रियांशु कुमार, राजू कुमार, व अन्य को भी पुरस्कृत किया गया। सभी को स्वागत आयोजन अध्यक्ष नीरज कुमार ने और संयोजक ए.के .सिन्हा ने धन्यवाद व्यक्त किया। दो महिला खिलाड़ी एंड्री एवं पुष्पा को विशेष रूप से परमेश्वर राय ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी-25 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन- कुमार आर्यन 69, फैजल 39 , नैतिक 19 , रवि 13 , विशाल 11, अमन 3/44, रिषभ 2/36, जीशान 1/40, सम्राट 1/37, रन आउट 1,
परमेश्वर राय फाउंडेशन 25 ओवर में 170 रन पर ऑल आउट रितिक 43, जीशान 24, अविराज 15, अमन 15, तुषार -14, अतिरिक्त 15, नैतिक 3/30, विकास कृष्णा -2/12, रोहित 1/23, शान 1/15,
मैन ऑफ द टूर्नामेंट -फैजल ।
बेस्ट बॉलर – रिषभ राज।
उदीयमान प्लेयर -राजवीर ।
अनुशासित प्लेयर -विशाल ।

