पटना। बिहार के लाल साहिल राज ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर झारखंड की रणजी टीम में शामिल हो कर दिया है कमाल। अंतरराष्ट्रीय कोच अधिकारी एमएम प्रसाद और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के निदेशक अमिकर दयाल के शिष्य साहिल राज का जन्म पटना के गुलजारबाग मोहल्ले में हुआ। क्रिकेट का ककहरा पटना में सीखने के बाद अपनी कैरियर की खातिर झारखंड राज्य की सदस्यता ग्रहण कर खेलते हुए वहां की अंडर-16 व अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया। इंडिया अंडर-19 बी टीम में भी इनका चयन हुआ था। साहिल राज ने वर्तमान सत्र के कूच बिहार ट्रॉफी मेन साढ़े पांच सौ रन के साथ-साथ 30 विकेट भी चटकाये हैं।


साहिल के झारखंड रणजी टीम में चयन होने पर कोच अधिकारी एमएम प्रसाद, सीएबी के चेयरमैन अमिकर दयाल, मशहूर क्रिकेट आयोजक संतोष तिवारी, क्रिकेट कोच मुकेश कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए सफल होने की शुभकामना दी।
72