रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय छावनी क्रिकेट ग्राउंड रामगढ़ में आयोजित नारायण प्रसाद साहू मेमोरियल “बी” डिवीजन लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब बी ने शारदा क्रिकेट एकेडमी ए को पांच विकेट से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बल्लेबाजी कर की।
रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में शारदा क्रिकेट एकेडमी 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 94 रन बनाये। शारदा क्रिकेट एकेडमी की ओर आयुष कुमार ने 34 रन, अंकित कुमार ने 25 रन बनाए। रॉयल की विशाल कुमार ने 4 विकेट, वैभव कुमार ने 3 विकेट,प्रत्यूष कुमार ने 2 विकेट हासिल किये।

जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल क्रिकेट क्लब की टीम 20.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना कर मैच जीत लिया। रॉयल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज हिमांशु कुमार यादव ने 21 रन, रितिक ऋषि ने 15 रन, अमन कुमार ने 15 रन वही शारदा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अरशद अंसारी ने 2 विकेट, आयुष कुमार, विशाल कुमार, आयुष कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किये। आज का मैच के अंपायर अनिल मुंडा एवं सत्यम कुमार स्कोर ओम कुमार थे।