मोहनियां, 5 जनवरी। कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में रविवार यानी 5 जनवरी को खेले गए मुकाबले में रॉयल सीसी ने साई भारती सीसी को 9 विकेट से हरा कर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां
रायल सी.सी.ने साईं भारती सी सी को 9 विकेट से हरा कर लीग में अपनी दूसरी जीत अर्जित की। साई भारती ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए राज तिवारी के 31रन, विशाल शर्मा के 22 रन और पीयुष तिवारी के 19 रन की बदौलत 25.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 117 रन बनाए। स्टार सी.सी.की तरफ से शिवम, सूरज, तन्मय ने 2-2 और भोलू ने 1 विकेट प्राप्त किया।
117रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार सी.सी.की टीम आसानी से 17.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 118 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। तन्मय ने शानदार 50 रन और शिवम ने 46 रन बनाये। साई भारती की तरफ से राज तिवारी ने एकमात्र विकेट प्राप्त किया। तन्मय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिव्यांग क्रिकेट के राष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम सुंदर जायसवाल ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग पंकज यादव व अजय सिंह तथा स्कोरिंग विजय कुमार सिंह ने किया।

अमित सिंह जोगी स्टेडियम मोहनियां में खेले गये अंडर-14 जिला लीग में भारतीय इलेवन ने कंबाइंड इलेवन को पांच विकेट से हरा दिया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंबाइंड इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाए। आदर्श ने 18 रन, हिमांशु ने 15 और रिशी विक्रांत ने 10-10 रन का योगदान दिया। कंबाइंड इलेवन की ओर पीयुष ने 3 विकेट और आर्यन, स्मार्ट व सन्नी ने 2-2 विकेट तथा अमरजीत ने 1 विकेट हासिल किया।
सम्मानजनक 108 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय इलेवन की टीम 12.4 ओवर में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रुद्रा ने 23 रन, सूर्यदेव ने 21 रन, अल्तमस ने 10, अंकित ने 9 व सौरव ने 8 रन बनाए।
कंबाइंड की ओर से रिशी ने 2 विकेट तथा आदर्श, प्रांजल व आजाद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार रुद्रा को वरीय खिलाड़ी अर्जुन चौबे ने प्रदान किया।
सोमवार को विजन सीए बनाम विजन सीसी का मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ और विनर सी.सी व साईं भारती सी.सी का मैच एम.पी.कालेज स्टेडियम मोहनियां में होगा।
